'गाजावासियों के ईंधन, पानी और ऑक्सीजन को खत्म कर रहा हमास', इजरायली सेना ने किया दावा
एशिया | 28 Oct 2023, 11:34 PMअस्पताल को हमास के आतंकवादियों ने अपना हेडक्वार्टर बना लिया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि हमास के आतंकी गाजावासियों के जरूरत के पानी, बिजली, ऑक्सीजन और ईंधन को अपने आतंकी मनसूबों को पूरा करने में इस्तेमाल कर रहे हैं।