लेबनान में जहां से दागी जा रही थी मिसाइलें, वहां इजराइल ने किया हमला, कई ठिकाने ध्वस्त
एशिया | 01 Nov 2023, 9:28 PMइजराइल लगातार हमले कर रहा है। कई मोर्चों पर इजराइली सेना मोर्चा संभाल रही है। इसी बीच इजराइली वायु सेना के एक विमान ने शटौला क्षेत्र की ओर कुछ समय पहले छोड़े गए रॉकेट दागने वाले ठिकाने की पहचान की और उस पर हमला किया।