अल शिफा अस्पताल में मिला हथियारों का जखीरा, हमास के आतंकियों ने MRI सेंटर में छिपाई थीं AK-47 राइफलें
एशिया | 16 Nov 2023, 10:24 AMइजरायल की सेना को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के MRI सेंटर में हथियारों का जखीरा मिला है और उसका कहना है कि हमास के आतंकियों का पूरा नेटवर्क इसी अस्पताल से संचालित होता रहा है।