Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान की सेना पर कहर बनकर टूटे आतंकी, बलूचिस्तान में हुए हमले में 14 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान की सेना पर कहर बनकर टूटे आतंकी, बलूचिस्तान में हुए हमले में 14 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना की 2 गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया और कम से कम 14 सैनिकों की जान ले ली।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 04, 2023 6:59 IST, Updated : Nov 04, 2023 6:59 IST
Pakistan, Pakistan News, Balochistan Terror Attack
Image Source : AP FILE पाकिस्तान में आतंकी हमलों ने इस साल कई सैनिकों की जान ली है।

इस्लामाबाद/कराची: पाकिस्तान की सेना पर आतंकवादी एक बार फिर कहर बनकर टूटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सेना की 2 गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें में कम से कम 14 सैनिक मारे गए। बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुआ यह आतंकवादी हमला इस साल का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने यह हमला उस वक्त किया, जब सैनिकों की 2 गाड़ियां पसनी से ग्वादर जिले के ओरमारा इलाके में जा रहे थे।

2 दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने मारे थे 6 आतंकी

पाकिस्तानी सेना के बयान के मुताबिक, इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है और इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। सेना की मीडिया शाखा ने हालांकि हमले के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी। बलूचिस्तान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अली मर्दन डोमकी ने हमले की कड़ी निंदा की और कसम खाई कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का हिसाब किया जाएगा। बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान के सांबास इलाके में 6 आतंकियों को मार गिराया था। माना जा रहा है कि आतंकियों ने इसी कार्रवाई का बदला लिया है।

तालिबान के सत्ता में आने के बाद बढ़ीं हिंसा की घटनाएं

इससे पहले दिन में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में एक पुलिस काफिले को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में इस साल आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर कई बड़े हमले किये हैं जिनमें दर्जनों सैनिकों की जानें गई हैं। पिछले रविवार को बलूचिस्तान के अवारन जिले के खोरो इलाके में आतंकियों के हमले में 2 सैनिकों की मौत हो गई थी। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान को हिंसा में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement