गाजा से छूटे 12 बंधक और इजराइल ने 30 कैदियों को किया रिहा, नेतन्याहू फिर बोले 'हमास का खात्मा करेंगे'
एशिया | 29 Nov 2023, 7:23 AMइजराइल और हमास के बीच जंग अस्थाई रूप से रुकी हुई है। संघर्ष विराम के पांचवे दिन हमास ने 12 बंधकों को रिहा किया है। वहीं इजराइल ने 30 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा है। इसी बीच नेतन्याहू ने फिर कहा कि वे हमास का खात्मा करके रहेंगे।