नेपाल में पीएम प्रचंड को लेकर समय से पहले ही उड़ गया विमान, एयरपोर्ट पर फंसे रह गए 31 यात्री
एशिया | 01 Dec 2023, 8:28 AMनेपाल में प्रधनमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को लेकर विमान समय से पहले ही दुबई की ओर उड़ गया। इस कारण 31 यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रह गए। बाद में एयरलाइंस ने यात्रियों से माफी मांगी। जानिए क्या है पूरा मामला।