भयानक भूकंप से हिल उठा चीन, लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, देखें तबाही की तस्वीरें
एशिया | 19 Dec 2023, 11:27 AMचीन में भयानक भूकंप से कई लोगों की मौतें हुई हैं। पहले 95 मौतों की खबर आई। फिर 100 के करीब, फिर 111 और अब 116 लोगों की मौत की खबर है। मौतों का यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 6.2 तीव्रता के भूकंप से सड़कें टूट गईं और भारी तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं।