पापुआ न्यू गिनी में भीषण ज्वालामुखी में विस्फोट से आसमान तक उठी आग की लपटें, संकट में भारत बना हनुमान
एशिया | 21 Dec 2023, 3:55 PMइंडोनेशियाई द्वीप समूह के नजदीक और प्रशांत महासागर से लगा छोटा देश पापुआ न्यू गिनी में भीषण ज्वालामुखी विस्फोट ने तबाही मचा दी है। इससे हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। भारी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। संकट के वक्त भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 10 लाख डॉलर मूल्य की राहत भेजी है।