मिडिल ईस्ट में खुला जंग का एक और मोर्चा, हूतियों ने अमेरिका को निशाना बनाकर दागी क्रूज मिसाइल
एशिया | 15 Jan 2024, 12:13 PMहूतियों ने अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा उनके ठिकानों पर किए गए बड़े हमलों पर पलटवार किया है। अमेरिकी ठिकाने को निशाना बनाकर एंटी शिप क्रूज मिसाइल हूतियों ने दागी है। इस पर अमेरिका ने जानिए क्या एक्शन लिया?