शहबाज ने इमरान की पार्टी को बताया आतंकियों का समूह, बोले- 'प्रदर्शन से हर दिन हो रहा 190 अरब का नुकसान'
एशिया | 30 Nov 2024, 10:40 AMपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान की पार्टी को आतंकवादियों का समूह बताया है। इसके साथ ही उन्होंने देश में हो रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि इससे हर दिन 190 अरब रुपये का नुकसान हो रहा है।