मालदीव के राष्ट्रपति की बढ़ी फजीहत, विपक्ष ने कहा 'पीएम मोदी और भारत से माफी मांगें मोइज्जू'
एशिया | 30 Jan 2024, 4:43 PMभारत का विरोध करना मालदीव के राष्ट्रपति को महंगा पड़ रहा है। मालदीव में ही विपक्ष मोइज्जू का विरोध कर रहा है। मालदीव जम्हूरी पार्टी (जेपी) के नेता कासिम इब्राहिम ने कहा है कि मोइज्जू को पीएम मोदी और भारत से माफी मांगना चाहिए।