इजरायल में एक के बाद एक कई बसों में हुए धमाके, पुलिस ने कहा 'सतर्क रहें लोग'
एशिया | 21 Feb 2025, 6:27 AMइजरायल की पुलिस ने कहा कि बत्त याम शहर में कई बसों में विस्फोट हुए हैं। पुलिस ने इसे संदिग्ध आतंकी हमला बताया है। पुलिस ने कहा है कि वह बसों में हुए विस्फोट की जांच कर रही है।