'कोई भी भारतीय सैनिक 10 मई के बाद मालदीव में नहीं रहेगा मौजूद', जानिए मोइज्जू ने ऐसा क्यों कहा?
एशिया | 05 Mar 2024, 4:15 PMमालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने भारत के खिलाफ एक बार फिर अनर्गल बयान दिया है। मोइज्जू ने कहा कि '10 मई के बाद नागरिक वेशभूषा हो या सेना की वर्दी किसी भी भेष में भारतीय सैनिक मालदीव में मौजूद नहीं रहेंगे।' कुछ अटकलों पर जवाब देते हुए मोइज्जू ने यह बात कही।