पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में नाव डूबने से 10 बच्चों की मौत हो गई है। कोहट जिले के एक मदरसे के छात्र और टीचर्स रविवार को यहां पिकनिक मनाने आए थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। 17 छात्रों को बचा लिया गया है। मारे गए छात्रों की उम्र 12 से 20 साल के बीच है।
बलूचिस्तान में हुआ बड़ा हादसा
इससे पहले बलूचिस्तान में बहुत बड़ा हादसा हो गया। पाकिस्तान के डॉन न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बलूचिस्तान के लासबेला में एक यात्री के डिब्बे के खड्ड में गिर जाने से करीब 39 लोगों की मौत हो गई। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि करते हुए डॉन न्यूज को बताया कि करीब 48 यात्रियों को लेकर बस क्वेटा से कराची जा रही थी। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय बस पुल के खंभे से जा टकराई। इसके बाद बस एक खड्ड में जा गिरी और फिर उसमें आग लग गई।
एक महिला सहित तीन लोगों को जिंदा बचाया गया
असिसटेंट कमिश्नर अंजुम ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला समेत तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। हालांकि, उन्होंने आशंका जताई कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच, एधी फाउंडेशन के साद एधी ने डॉन न्यूज को बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 39 लोगों की गई जान