ऑस्ट्रेलिया-चीन में घमासान, सागर पर मंडराये कैनबरा के लड़ाकू विमान; बीजिंग ने दी ‘लाइव फायर’ की चेतावनी
एशिया | 21 Feb 2025, 7:14 PMऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच ठन गई है। तस्मान सागर के ऊपर से ऑस्ट्रेलिया के घातक लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते देख चीन ने लाइव फायर की चेतावनी जारी कर दी। इससे ऑस्ट्रेलियाई विमानों को आनन-फानन में अपना मार्ग बदलना पड़ गया।