Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश रवाना

SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश रवाना

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन के चिंगदाओ पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी बीते शनिवार को इस दो दिवसीय दौरे के लिए चीन रवाना हुए थे।

Edited by: India TV News Desk
Updated : June 10, 2018 16:59 IST
sco summit
sco summit

चिंगदाओ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एससीओ सदस्य देशों को संबोधित करते हुए कहा कि पड़ोसियों के साथ कनेक्टिविटी पर भारत का जोर है। पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पीएम मोदी ने एक नया मंत्र भी दिया, जिसे उन्होंने SECURE नाम दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए 6 कदम उठाने जरूरी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO शिखर सम्मेलन में पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन से हाथ भी मिलाया।  (रूस को दोबारा G-8 में शामिल किए जाने के ट्रंप के आग्रह को किया गया खारिज )

पीएम मोदी का दिनभर का कार्यक्रम

06.30 AM: स्वागत समारोह

06.40 AM: SCO के सदस्‍यों के बीच बैठक

08.20 AM: प्रतिनिधिमंडल के सभी प्रमुखों के साथ समूह फोटो

08.30 AM: पूर्ण अधिवेशन

10.55 AM: हस्ताक्षर समारोह और संयुक्त प्रेस सम्मेलन

11.30 AM: कजाकिस्‍तान गणराज्‍य के राष्‍ट्रपति नूरसुल्‍तान नजरबायेव से मुलाकात

01.30 PM: किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव से मुलाकात

03:30 PM: दिल्‍ली के लिए वापसी

बीते शनिवार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इससे वुहान में उनकी पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद संबंधों में आई गर्माहट को कायम रखने के दोनों देशों के प्रयास के संकेत मिलते हैं। दोनों नेताओं की बैठक चीन के शहर वुहान में अनौपचारिक बातचीत के करीब 6 सप्ताह बाद हुई। इस अनौपचारिक बातचीत का उद्देश्य पिछले साल डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करना है। LIVE UPDATES

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शिरकत करने और राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित कम से कम 6 द्विपक्षीय बैठकें करने के बाद स्वदेश रवाना हो गए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लिए कज़ाकिस्तान को आमंत्रित किया। कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने एससीओ समिट में कज़ाखस्तान के प्रधानमंत्री नूरसुल्तान नजरबायेव से मुलाकत की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO शिखर सम्मेलन में पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन से हाथ भी मिलाया।

  • अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाया- पीएम मोदी

  • सम्मेलन में मोदी ने कहा, पड़ोसियों के साथ कनेक्टिविटी में भारत का जोर
  • भारत का अपने विदेशी संबंधों में विकास पर जोर- पीएम मोदी
  • SCO देशों  में सहयोग बहुत जरूरी- पीएम मोदी
  • सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, लोगों में संपर्क होना चाहिए- पीएम मोदी
  • SCO सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधित
  • चीन के चिंगदाओ में SCO सम्मेलन शुरू, पीएम मोदी के अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल।

  • चीन के चिंगदाओ में एससीओ सम्मेलन का आगाज।
  • 'भारत शिखर सम्मेलन के सफल परिणाम के लिए पूर्ण सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।'- रविश कुमार
  • माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में मोदी आतंकवाद से निपटने के तरीके और इस क्षेत्र में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने सहित दुनिया के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की स्थिति को स्पष्ट कर सकते हैं।
  • आज होने वाली शिखर वार्ता में भारतीय फ्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममून हुसैन भी शामिल होंगे।
  • मोदी SCO के सालाना सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की दोपहर चिंगदाओ पहुंचे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail