बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि वह अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे इन के साथ दोनों देशों के बीच चल रहे मतभेदों को दूर करने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं। (लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हंसी नहीं रोक पाएंगे आप)
सोल में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के बाद से दोनों देशों के बीच कई महीनों तक आरोप प्रत्यारोप और तनाव का दौर चला था। बीजिंग और सोल के बीच राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर शी ने बृहस्पतिवार को मून को भेजे संदेश में कहा कि दोनों देशों के बीच चल रहे मतभेदों को दूर करने के लिए वह मून के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।
आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शी के हवाले से कहा कि संबंधों को सुधारने के लिए वह सम्मिलित प्रयास करने को तैयार हैं। इसमें उन्होंने मिसाइल रक्षा प्रणाली का जिक्र नहीं किया।