बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की आज दक्षिणपूर्वी चीन में मुलाकात हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रतीक्षित शिखर सम्मेलन से पूर्व , उत्तर कोरिया नेता अचानक ही चीन पहुंचे। बैठक की जानकारी सार्वजनिक होने के थोड़ी ही देर बाद ट्रंप ने कहा कि वह आज अपने ‘‘ दोस्त ’’ शी से बात करेंगे। चीनी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने शी और किम को उत्तर पूर्वी शहर दालियान में समुद्र के किनारे टहलते तथा बातचीत करते हुए दिखाया। (जानिए आखिर क्यों इस लड़की को एडमिशन देना चाहता है हर कॉलेज )
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि दोनों नेताओं ने कल और आज मुलाकात की। मार्च के बाद से किम दूसरी बार चीन का दौरा कर रहे हैं। इसके बाद किम जोंग उन हाल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन से मिले थे।
शिन्हुआ की खबर के अनुसार शी ने कहा , ‘‘ मेरे और कॉमरेड चैयरमैन ( किम ) के बीच पहली बैठक के बाद दोनों देशों के संबंध और कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति को लेकर सकारात्मक प्रगति हुई। मैं इसे लेकर खुश हूं। ’’ वहीं किम ने कहा , ‘‘ ये मेरे और कॉमरेड जनरल सेक्रेटरी ( शी ) के बीच हुई ऐतिहासिक बैठक के सकारात्मक नतीजे हैं। ’’