Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नवाज शरीफ का जाना एक नए पाकिस्तान का आगाज है: इमरान खान

नवाज शरीफ का जाना एक नए पाकिस्तान का आगाज है: इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान ने पनामा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अयोग्यता की घोषणा नए पाकिस्तान का आगाज है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 28, 2017 19:56 IST
Imran Khan | AP Photo- India TV Hindi
Imran Khan | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान ने पनामा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अयोग्यता की घोषणा नए पाकिस्तान का आगाज है। उन्होंने पनामा पेपर मामले में फैसले की घोषणा के कुछ घंटे बाद इस्लामाबाद में कहा, ‘नवाज शरीफ सहित किसी के साथ मेरी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।’ PTI ने नवाज को अयोग्य ठहराने की मांग की थी।

फैसले पर खुशी जताते हुए PTI अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मेरे साथ संघर्ष, प्रदर्शन किया या वे हमारे लंबे संघर्ष के दौरान मारे गए। यह एकजुट संघर्ष का परिणाम है कि हम आज यह दिन देख पाए। यह पूरे पाकिस्तान के लिए खुशी का पल है क्योंकि पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति को अयोग्य ठहराया दिया जो 30 साल से शासन कर रहा था। यह फैसला अपने साथ आशा लेकर आया है, यह आशा कि हम अन्य देशों की तरह आधुनिक बन सकते हैं।’ 

उन्होंने कहा, ‘यह तो केवल शुरुआत है, भ्रष्टाचार के जिम्मेदार अन्य लोगों का भी यही हाल होगा। विदेशों में चल रही परियोजना से कमीशन के रूप में लूटी गई रकम को भेजने के काम पर लगाम लगाने की जरूरत है।’ इमरान ने घोषणा की कि अदालत के फैसले पर जश्न मनाने के लिए रविवार को यहां बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने विदेश में परिवार के नाम अवैध संपत्ति रखने के मामले में शुक्रवार को अपने फैसले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement