Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. क्या इजरायल को मान्यता देगा पाकिस्तान? फंसे इमरान खान पर अमेरिका का दबाव

क्या इजरायल को मान्यता देगा पाकिस्तान? फंसे इमरान खान पर अमेरिका का दबाव

मुस्लिम देश धीरे-धीरे अब इजरायल को मान्यता देने लगे हैं। जॉर्डन पहले ही खुलकर इजरायल के समर्थन में है और इस साल यूएई तथा बहरीन ने भी मान्यता दे दी है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 17, 2020 11:47 IST
Will Pakistan recognise Israel Pressure from America increases on Pakistan । क्या इजरायल को मान्यता - India TV Hindi
Image Source : FILE Will Pakistan recognise Israel? क्या इजरायल को मान्यता देगा पाकिस्तान? फंसे इमरान खान पर अमेरिका का दबाव

इस्लामाबाद. पहले से ही परेशानियों में घिरे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की दिक्कतें अब और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। दरअसल पाकिस्तान के ऊपर अमेरिका इजरायल को मान्यता देने का दबाव बनान रहा है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि कई अरब राज्यों और तेल अवीव के बीच शांति समझौतों के बाद पाकिस्तान पर अमेरिका की तरफ से  इज़राइल को मान्यता देने के लिए दबाव बहुत ज्याद बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि यह तब तक संभव नहीं है जबतक फिलिस्तन को संतुष्ट करने के लिए कोई समझौता न हो।

पढ़ें- 'BJP के लिए सुशील मोदी का रोल घट रहा था और नीतीश के सहयोगी के तौर पर बढ़ रहा था'

Middle East Eye की खबर के मुताबिक, इमरान खान ने ये बातें स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।

पढ़ें- लादेन को निपटाने के बाद जरदारी को फोन करने से डर रहे थे ओबामा! लेकिन पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से हो गए आश्चर्यचकित

बेवसाइट के अनुसार, इजरायल को मान्यता देने के लिए "ट्रंप के कार्यकाल के दौरान असाधारण दबाव था।" इमरान खान से जब पूछा गया कि किसी अन्य मुस्लिम देश पर भी इस तरह के दबाव थे तो इमरान खान ने कहा कि वो इसपर कुछ नहीं कह सकते। हमारे उन देशों से अच्छे संबंध हैं।

पढ़ें- अपने ही घरों को आग लगाने के लिए मजबूर हो गए अर्मेनिया के लोग, जानिए क्या है वजह

आपको बता दें कि मुस्लिम देश धीरे-धीरे अब इजरायल को मान्यता देने लगे हैं। जॉर्डन पहले ही खुलकर इजरायल के समर्थन में है और इस साल यूएई तथा बहरीन ने भी मान्यता दे दी है। यूएई और बहरीन की तरफ से इजरायल को मान्यता देने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सऊदी अरब भी भविष्य में इजरायल को स्वतंत्र देश मान सकता है। बहरीन क्योंकि पूरी तरह से सऊदी के कंट्रोल से चलता है ऐसे में बहरीन की तरफ से उठाए गए कदम में सऊदी अरब की सहमती जरूर है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement