Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ... तो इन कारणों के चलते हमेशा अपना टॉयलेट साथ लेकर यात्रा करता है तानाशाह किम जोंग उन

... तो इन कारणों के चलते हमेशा अपना टॉयलेट साथ लेकर यात्रा करता है तानाशाह किम जोंग उन

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन के सनक के किस्सों से पूरी दुनिया भली प्रकार से परिचित है। एक ओर जहां किम जोंग उन परमाणु हथियारों के लिए जाने जाते हैं वहीं दूसरी ओर वह अपने आलीशान जीवनसैली के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : April 30, 2018 18:46 IST
Why Kim Jong-un takes his toilet with him wherever he goes
Why Kim Jong-un takes his toilet with him wherever he goes

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन के सनक के किस्सों से पूरी दुनिया भली प्रकार से परिचित है। एक ओर जहां किम जोंग उन परमाणु हथियारों के लिए जाने जाते हैं वहीं दूसरी ओर वह अपने आलीशान जीवनसैली के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर हैं। तानाशाह किम जोंग उन हाइटेक टेक्नॉलजी, महंगे हथियारों के साथ-साथ महंगी शराब और नॉनवेज का भी शौकीन है। साउथ कोरिया की नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (NIS) की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन ईटिंग डिसऑर्डर का शिकार है। किम जोंग शराब और स्वीडिश चीज़ का इतना बड़ा शौकीन है कि वो इसे खाए बिना रह ही नहीं सकता है। महंगी शराब का शौक रखने वाला ये तानाशाह हमेशा सिगरेट के छल्ले उड़ाता रहता है। (NRA की वार्षिक बैठक को संबोधित कर सकते हैं ट्रंप )

इसी प्रकार से किम के बारे में एक ऐसी अजीबोंगरीब बात का पता चला है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। किम जोंग उन चाहे दक्षिण कोरिया जाएं या फिर सिंगापुर, वह सभी जगह अपना टॉयलेट साथ ले जाते हैं। आप सोच रहे होंगे कि यह झूठ है लेकिन यह बिल्कुल सच है कि उत्तर कोरियाई नेता कहीं भी जाते हैं तो वह अपना लक्जरी ट़यलेट साथ लेकर जाते हैं। यह सभी उत्तर कोरिया लोगों के लिए हैरानी की बात होगी कि, किम उन लोगों में से जो आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति का टायलेट इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

किम जोंग उन कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से अपना टॉयलेट साथ ले जाते हैं। किम को इस बात की चिंता लगी रहती है कि विदेशी शक्तियां और शत्रुतापूर्ण एजेंसियां ​​लगातार विश्लेषण करने के लिए अपने मल का नमूना चुरा सकती हैं और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पता लगाना चाहते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement