काबुल: हाल ही में एक के बाद एक कई आतंकवादी हमले झेल चुके अफगानिस्तान ने एक बेहद ही महत्वपूर्ण बात कही है। अफगानिस्तान ने पड़ोसी देश को इस बात के कुछ सबूत दिए हैं कि उनके देश में हाल ही में कई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया था। अफगानिस्तान ने इस बात के भी सबूत दिए कि तालिबानी नेताओं को वहां खुलेआम घूमने दिया जाता है। यह जानकारी गुरुवार को अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने दी।
गृह मंत्री वईस अहमद बरमक ने बताया कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक दिन पहले हुई बैठक में साक्ष्य पेश किए गए। अफगानिस्तान खुफिया विभाग के प्रमुख मासूम स्टानेकजई ने भी बैठक में हिस्सा लिया जिसमें पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और खुफिया अधिकारी भी मौजूद थे। स्टानेकजई ने कहा कि अफगानिस्तान ने सबूत रख दिए हैं और आगे इस तरह के हमलों को रोकने के लिए पाकिस्तान से कहा गया है। पाकिस्तान की तरफ से त्वरित टिप्पणी नहीं की गई है जिसने हाल के हमलों पर दुख जताया था। पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को काबुल आएगा।
गौरतलब है कि पिछले महीने लगभग 200 लोगों को आतंकवादी हमलों में जान से हाथ धोना पड़ा था। इन हमलों की जिम्मेदारी तालिबान और इस्लामिक स्टेट ने ली थी। अफगान अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने एक हमलावर को पकड़ लिया था। अफगान अधिकारियों ने कहा कि ताजा सबूत पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में मिले हैं। उन्होंने बताया कि आतंकियों से पता चला है कि पाकिस्तान के सीमावर्ती शहर चमन में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है।