![Maj Gen Asif Ghafoor, Pakistan](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एकबार फिर गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना भारत अधिकृत कश्मीर के लोगों के साथ खड़ी है, आखिरी गोली और आखिरी सिपाही तक लड़ेगी। पाकिस्तान इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के महानिदेश मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि हम कश्मीर के लोगों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और आखिरी गोली तक लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है।
मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों के साथ पूरा पाकिस्तान खड़ा है। उनकी लड़ाई में हम पूरी तरह से उनके साथ हैं। गफूर ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि कश्मीर के लोग अपनी आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उसे आतंकवाद का नाम दिया जा रहा है। विश्व शक्तियों और क्षेत्रिय देशों द्वारा पाकिस्तान की भौगोलिक स्थिति को इनकार नहीं किया जा सकता है।
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना की 15वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान कश्मीर घाटी में अधिक से अधिक संख्या में आतंकवादियों की घुसपैठ कराना चाहता है, विशेष तौर पर पांच अगस्त के बाद से। हमने एक ऐसे ही प्रयास को विफल करते हुए लश्करे तैयबा के दो आतंकवादियों को जिंदा पकड़ लिया।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में आतंकवादी शिविर सक्रिय हैं और पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को राज्य में घुसपैठ कराने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने में मदद कर रही है। जिन दो आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों के पास जिंदा पकड़ा गया उन्हें भी पाकिस्तान सेना ने ही निर्देशित किया था।’’