Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रूस में जब मोदी ने सोफे पर बैठने से इंकार कर साधारण कुर्सी मंगाई, देखिए वीडियो

रूस में जब मोदी ने सोफे पर बैठने से इंकार कर साधारण कुर्सी मंगाई, देखिए वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस दौरा काफी चर्चा में रहा। यहां पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी आई जिसमें भारत के दमखम का शानदार रूप भी देखने को मिला।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 06, 2019 11:48 IST
PM Modi in Russia 
PM Modi in Russia 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस दौरा काफी चर्चा में रहा। यहां पीएम मोदी की कई तस्‍वीरें भी आई जिसमें भारत के दमखम का शानदार रूप भी देखने को मिला। इसी बीच एक वीडियो ऐसा भी आया जिसमें पीएम मोदी की शालीनता भी दिखाई दी। 

दरअसल अपने रूस दौरे पर फोटो सेशन के दौरान उनके बैठने के लिए विशेष रूप से लाए गए सोफे पर बैठने से इंकार कर दिया और अन्य लोगों के साथ बैठने के लिए साधारण कुर्सी मंगाई। 

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मंगलवार को मोदी द्वारा सोफा के बजाय कुर्सी पर बैठने के लिए कहने के बाद अधिकारियों को सोफे के स्थान पर कुर्सी रखते हुए देखा जा सकता है।

गोयल ने ट्वीट किया, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सादगी दिखी जब वे अपने लिए किए गए विशेष प्रबंध को खारिज कर अन्य लोगों के बीच साधारण कुर्सी पर बैठ गए।" मोदी व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में शामिल होने दो दिवसीय रूस यात्रा पर गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement