Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद का कमाल, 50 साल बाद खोज निकाली जासूस की घड़ी

इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद का कमाल, 50 साल बाद खोज निकाली जासूस की घड़ी

दुनियाभर में मशहूर इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने एक और कारनामे को अंजाम दिया है। मोसाद ने अपने एक बेहद ही लोकप्रिय जासूस एली कोहेन की 50 साल पुरानी घड़ी को सीरिया से ढूंढ़ निकाला है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 07, 2018 15:06 IST
Watch of Israeli spy Eli Cohen recovered by Mossad in secret operation | GPO
Watch of Israeli spy Eli Cohen recovered by Mossad in secret operation | GPO

जेरूसलम: दुनियाभर में मशहूर इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने एक और कारनामे को अंजाम दिया है। मोसाद ने अपने एक बेहद ही लोकप्रिय जासूस एली कोहेन की 50 साल पुरानी घड़ी को सीरिया से ढूंढ़ निकाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने अपने जासूस एली कोहेन के सीरिया में पकड़े जाने और सरेआम फांसी पर लटकाए जाने के करीब 50 साल बाद उनकी घड़ी को ढूंढ़ने का काम एक सीक्रेट ऑपरेशन के जरिए अंजाम दिया है।

खुफिया एजेंसी की इस बड़ी कामयाब पर बोलते हुए इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘मैं मोसाद के लड़ाकों के दृढ़ एवं साहसिक अभियान की प्रशंसा करता हूं जिसका एकमात्र मकसद अपने महान जासूस की निशानी को इस्राइल को वापस सौंपना था जिन्होंने देश को सुरक्षित बनाए रखने में अहम योगदान दिया था।’ जासूसी एजेंसी ने दावा किया कि यह घड़ी मोसाद ने सीरिया में हाल ही में एक विशेष अभियान में खोजी है। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि कोहेन की घड़ी उन्हें कहां और किस हाल में मिली है।


कोहेन की याद में कई सप्ताह पहले वार्षिक समारोह आयोजित किया गया था। माना जाता है कि मोसाद के निदेशक योस्सी कोहेन ने जासूस की यह घड़ी कोहेन के परिवार को सौंप दी है। कोहेन सीरिया में पकड़े जाने से पहले तक यही घड़ी पहनते थे। मोसाद ने कहा कि इस घड़ी को फिलहाल मोसाद मुख्यालय में डिस्प्ले में रखा गया है।

मिस्र में जन्मे कोहेन 1960 के दशक में मोसाद में भर्ती हुए थे। अरब जगत की खुफिया जानकारियां जुटाने के लिए वह सीरिया चले गए। कहा जाता है कि उनकी खुफिया जानकारियां ही 1967 अरब-इस्राइल युद्ध में इस्राइल की जीत का कारण बनी थी। हालांकि सीरियाई सुरक्षा अधिकारियों ने 1964 में उनकी सच्चाई जान ली थी इसके बाद 18 मई 1965 को कोहेन को फांसी पर लटका दिया गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement