नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्ध की गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि नवंबर-दिसंबर में दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बन जाएंगे। रशीद ने कहा कि उन्होंने हथियार दिवाली पर चलाने के लिए नहीं रखे हैं।
पाकिस्तान के एक निजी चैनल के अनुसार रेलवे मंत्री रशीद ने कहा, “क्या हमने ये एटमी तकनीकी किराए पर देने के लिए रखी है? जिस हालात से ईरान आज गुजर रहा है क्योंकि वो भी चाहता है कि उसकी अपनी एटमी ताकत हो लेकिन जो पाकिस्तान एटमी ताकत बना है वो हमने ये हथियार कोई शबरात या दिवाली पर चलाने के लिए नहीं रखे हैं।“
रेलवे मंत्री आगे कहा, “जलसा जलसा और जुलूस जुलूस देख रहा हूं और इमरान खान की तकरीर जो 26 या 27 सितंबर को वो बड़ी अहमियत रखती हैं लेकिन यूनाइटेड नेशन ने आज तक मसलों को हल नहीं किया है। अगर सिक्योरिटी कौंसिल मसलों को हल करती तो आज कश्मीर में राय शुमारी हो चुकी होती।“
रशीद ने कहा, “हमें सिक्योरिटी कौंसिल और अमेरिका से बहुत सी उम्मीद नहीं रखनी। मैं अक्टूबर के आखिर और नवंबर-दिसंबर में पाकिस्तान हिंदुस्तान में जंग होते हुए देख रहा हूं। इसके लिए कौम को तैयार करने निकला हूं। ये जरूरी नहीं कि जंग हो लेकिन जिस मोदी को समझने में बड़े सियासतदारों ने गलती की मैंने कभी नहीं की।“
बता दें कि ये वही शेख रशीद हैं जिन्हें लंदन में घूंसे मारे गए और उन पर अंडे भी फेंके गए। रशीद अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं और वो लगातार भारत को परमाणु हमले की धमकी देते रहते हैं।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख व रेल मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे।