Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. किम के समर्थन में आए पुतिन, की तानशाह की तारीफ

किम के समर्थन में आए पुतिन, की तानशाह की तारीफ

जहां एक ओर अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर रूस ने इन सभी बातों को किनारे रखते हुए उत्तर कोरियाई नेता की तारीफ की है और उन्हें एक समझदार औप परिपक्व नेता कहा है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: January 12, 2018 10:58 IST
putin- India TV Hindi
putin

जहां एक ओर अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर रूस ने इन सभी बातों को किनारे रखते हुए उत्तर कोरियाई नेता की तारीफ की है और उन्हें एक समझदार औप परिपक्व नेता कहा है। (अमेरिका लगा सकता है ईरान पर नए प्रतिबंध )

बीते गुरूवार को पुतिन ने किम जोंग की तारीफ करते हुए कहा कि, 'नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन ने अपने परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम के जरिए पश्चिम के खिलाफ राउंड जीत लिया है।' एक टीवी चैनव से बात तकरते हुए पुतिन ने कहा कि किम जोंग उन एक विशेष रणनीति के हिसाब से काम कर रहे हैं। और उनकी मि साइल क्षमताओं की पहुंच पूरी दुनिया तक है। किम की मिसाइलें 13 हजार किलोमाटर तक ग्लोब पर किसी भी जगह निशाना बनाने के लिए तैयार हैं।

रूसी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब किम हालात को शांत रखना चाहते हैं। अपने बर्ताव में नरमी दिखाते हुए अमेरिका ने हाल ही में दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया से बात करने के लिए तैयार किया है। सस बयान के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निकी हेल्ली ने कहा कि अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत करने की अपनी किसी भी शर्त में कोई बदलाव नहीं किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement