जहां एक ओर अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर रूस ने इन सभी बातों को किनारे रखते हुए उत्तर कोरियाई नेता की तारीफ की है और उन्हें एक समझदार औप परिपक्व नेता कहा है। (अमेरिका लगा सकता है ईरान पर नए प्रतिबंध )
बीते गुरूवार को पुतिन ने किम जोंग की तारीफ करते हुए कहा कि, 'नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन ने अपने परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम के जरिए पश्चिम के खिलाफ राउंड जीत लिया है।' एक टीवी चैनव से बात तकरते हुए पुतिन ने कहा कि किम जोंग उन एक विशेष रणनीति के हिसाब से काम कर रहे हैं। और उनकी मि साइल क्षमताओं की पहुंच पूरी दुनिया तक है। किम की मिसाइलें 13 हजार किलोमाटर तक ग्लोब पर किसी भी जगह निशाना बनाने के लिए तैयार हैं।
रूसी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब किम हालात को शांत रखना चाहते हैं। अपने बर्ताव में नरमी दिखाते हुए अमेरिका ने हाल ही में दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया से बात करने के लिए तैयार किया है। सस बयान के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निकी हेल्ली ने कहा कि अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत करने की अपनी किसी भी शर्त में कोई बदलाव नहीं किया है।