दा नांग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम में दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों को पुल बांध दिए। ट्रंप ने दा नांग में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) फोरम के आर्थिक नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि PM मोदी ने लोगों को एक साथ लाने की दिशा में काम किया है और उनके नेतृत्व में भारत ने शानदार ग्रोथ हासिल की है। ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत ही सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।
अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘इस विशाल क्षेत्र में APEC से बाहर के देश भी अच्छी प्रगति कर कर रहे हैं। भारत अपनी स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। यह एक संप्रभु देश होने के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र हैं जहां एक अरब से ज्यादा लोग रहते हैं। जब से भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को ग्लोबल ट्रेड के लिए खोला है, इसने तेजी से विकास किया है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'भारत ने अपने बढ़ते हुए मध्यम वर्ग के लिए अवसरों की एक नई दुनिया खोल दी है और प्रधानमंत्री मोदी इस विशाल देश और इसके सभी लोगों को एक साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। और वास्तव में वह इस पर बेहद सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।'
इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका-वियतनाम युद्ध (1955-1975) के खूनी इतिहास के बारे में भी बात की। उन्होंने इसका उल्लेख करने के बाद कहा, 'आज हम दुश्मन नहीं है बल्कि दोस्त हैं।' एपेक देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्रूनेई, कनाडा, चिली, चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, फिलीपींस, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, न्यूजीलैंड पापुआ न्यूगिनी, पेरू, रूस, सिगापुर, ताइपे, थाईलैंड और वियतनाम हैं। वियतनाम के दौरे के बाद ट्रंप दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के सम्मेलन में शिरकत करने के लिए फिलीपींस जाएंगे।