अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 27 अक्टूबर को आईएसआईएस सरगना बगदादी के खात्मे की घोषणा के बाद से अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंगाटन इस पूरे ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी मुहैया करा रहा है। इस बीच पेंटागन ने बगदादी के ठिकाने पर हमले का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने किस तरह ऑपरेशन को अंजाम दिया और बगदादी को ढेर कर दिया था।
पेंटागन द्वारा जारी इस वीडियो में अमेरिकी डेल्टा फोर्स कमांडो को बगदादी के ठिकाने की तरफ बढ़ते दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन पूरे दो घंटे तक चला। बगदादी को ढेर करने के बाद अमेरिकी US F-15 लड़़ाकू विमानों ने बगदादी के सुरंग को उ़डाया। ऑपरेशन में MQ-9 रिपर ड्रोन भी शामिल थे।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड के चीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि DNA से बगदादी की पुष्टि की गई। इसके बाद 24 घंटे के अंदर समंदर में बगदादी का शव दफना दिया गया।
भेदिये को मिल सकता है ईनाम
अमेरिका को बगदादी के ठिकाने के बारे में जानकारी देने वाले ISIS के भेदिया को ढाई करोड़ डॉलर का इनाम मिल सकता है। अमेरिका ने बगदाद के सिर पर रखा था इनाम।