Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ...जब जापान के स्कूल में जा गिरी अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर की खिड़की

...जब जापान के स्कूल में जा गिरी अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर की खिड़की

अमेरिका के एक सैन्य हेलीकॉप्टर की खिड़की दक्षिणी जापान के एक स्कूल के खेल मैदान में आज गिरी जिसपर अमेरिकी मरीन ने माफी मांग ली है लेकिन इस घटना से अमेरिकी सेना के मौजूदगी पर लोगों का गुस्सा भड़क सकता है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: December 13, 2017 13:40 IST
US military helicopter window falls on Japanese school- India TV Hindi
US military helicopter window falls on Japanese school

तोक्यो: अमेरिका के एक सैन्य हेलीकॉप्टर की खिड़की दक्षिणी जापान के एक स्कूल के खेल मैदान में आज गिरी जिसपर अमेरिकी मरीन ने माफी मांग ली है लेकिन इस घटना से अमेरिकी सेना के मौजूदगी पर लोगों का गुस्सा भड़क सकता है। फुतेनामा मरीन हवाई ठिकाना के निकट एक प्राथमिक स्कूल में स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजकर नौ मिनट पर यह घटना हुई। इस घटना से किसी के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। (नहीं छोड़ेंगे हथियार बनाना, बनेंगे शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश: किम )

अमेरिकी सेना ने कहा है कि वह इस घटना को 'बेहद गंभीरता' से ले रहे हैं और इसकी जांच शुरू कर रहे हैं। इस घटना से दो महीने पहले अमेरिका का एक सैन्य हैलीकॉप्टर ओकीनावा के एक खाली मैदान में उतरा था और इसके तुरंत बाद उसमें आग लग गई थी।

इस तरह की घटनाएं सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस द्वीप पर अमेरिकी ठिकाने को लेकर लोगों में गुस्सा पैदा करते हैं। यह ठिकाना एशिया में किसी भी अमेरिकी सैन्य गतिविधि के लिए एक लॉन्चपैड है। जापान सरकार के प्रमुख प्रवक्ता योशिहीदे सुगा ने कहा, '' इस तरह की घटनाएं न केवल स्कूलों में चिंता पैदा करती है बल्कि ओकिनावा के सारे लोगों में इससे डर पैदा होता है। इस तरह की घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement