Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन के लिए खतरे की घंटी! मंत्री एलेक्स अजार के नेतृत्व में दशकों बाद ताइवन के दौरे पर पहुंचा अमेरिकी दल

चीन के लिए खतरे की घंटी! मंत्री एलेक्स अजार के नेतृत्व में दशकों बाद ताइवन के दौरे पर पहुंचा अमेरिकी दल

चीन पहले ही अजार की यात्रा के मद्देनजर अपना विरोध जता चुका है। साथ ही चीन ने इस यात्रा को ताइवान से किसी तरह का आधिकारिक संबंध नहीं रखने की अमेरिकी प्रतिबद्धता के प्रति ''विश्वासघात'' करार दिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 09, 2020 19:00 IST
US Health Minister on Taiwan visit despite China's objection । मंत्री एलेक्स अजार के नेतृत्व में दशक
Image Source : PTI (FILE) चीन के लिए खतरे की घंटी! मंत्री एलेक्स अजार के नेतृत्व में दशकों बाद ताइवन के दौरे पर पहुंचा अमेरिकी दल

ताइपे. अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) मंत्री एलेक्स अजार के नेतृत्व में रविवार को शीर्ष अमेरिकी दल ताइवान की यात्रा पर पहुंचा। अमेरिका और ताइवान के बीच 1979 में औपचारिक द्विपक्षीय संबंध समाप्त होने के बाद से किसी अमेरिकी कैबिनेट मंत्री की यह पहली यात्रा है।

चीन पहले ही अजार की यात्रा के मद्देनजर अपना विरोध जता चुका है। साथ ही चीन ने इस यात्रा को ताइवान से किसी तरह का आधिकारिक संबंध नहीं रखने की अमेरिकी प्रतिबद्धता के प्रति ''विश्वासघात'' करार दिया। चीन ताइवान पर अपना दावा जताता रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए समन्वय स्थापित करने के मद्देनजर अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अजार इस द्वीप की राष्ट्रपति साई इंग-वेन और स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

वायरस का केंद्र रहे चीन से बेहद करीब स्थित होने के बावजूद इस द्वीप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 500 से भी कम रहे और इस घातक वायरस से सात लोगों की मौत हुई। ऐसे में ताइवान सरकार की स्वास्थ्य प्रणाली को इसका श्रेय जाता है। अजार के कार्यालय ने कहा कि वह कोविड-19, वैश्विक स्वास्थ्य और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति एवं प्रौद्योगिकी के संबंध में ताइवान की भूमिका को लेकर चर्चा करेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement