Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के बाद भी देश में तैनात रहेंगे 650 अमेरिकी सैनिक

अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के बाद भी देश में तैनात रहेंगे 650 अमेरिकी सैनिक

अमेरिका के मुख्य सैन्य बलों की अफगानिस्तान से वापसी पूरी होने के बाद भी अपने राजनयिकों को सुरक्षा मुहैया करने के लिए बाइडेन प्रशासन द्वारा वहां करीब 650 अमेरिकी सैनिकों को रखे रहने की उम्मीद है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 25, 2021 22:42 IST
United States, United States 650 Troops, United States Afghanistan, Afghanistan US Troops
Image Source : AP REPRESENTATIONAL अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों की वापसी बहुत हद तक अगले 2 हफ्ते में पूरी हो जाएगी।

वॉशिंगटन: अमेरिका के मुख्य सैन्य बलों की अफगानिस्तान से वापसी पूरी होने के बाद भी अपने राजनयिकों को सुरक्षा मुहैया करने के लिए बाइडेन प्रशासन द्वारा वहां करीब 650 अमेरिकी सैनिकों को रखे रहने की उम्मीद है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों की वापसी बहुत हद तक अगले 2 हफ्ते में पूरी हो जाएगी। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इसके अतिरिक्त सैकड़ों अमेरिकी सैनिक संभवत: सितंबर तक काबुल हवाईअड्डे पर मौजूद रहेंगे, जहां वह सुरक्षा प्रदान करने वाले तुर्की बलों को मदद देंगे। ये सैनिक यहां पर अस्थायी तौर पर तब तक रहेंगे जब तक कि तुर्की के नेतृत्व वाला औपचारिक सुरक्षा अभियान शुरू नहीं हो जाता।

बाइडेन ने तय की है 11 सितंबर की समयसीमा

बता दें कि 4 हजार से अधिक अमेरिकी सैनिकों में से बड़ी संख्या में सैनिकों की वापसी का काम हाल के महीनों में तेजी से चला है, जिसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 11 सितंबर की समयसीमा तय की है। हालांकि, इस बीच तालिबान और सक्रिय हो गया है जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि अफगानिस्तान की सरकार और उसकी सेना कुछ ही महीनों में घुटने टेक देगी। पेरिस की यात्रा पर गए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान में करीब 650 सैनिक रखे रहने के लिए वहां हिंसा की घटनाएं बढ़ने का हवाला दिया और कहा कि तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की कमान संभालने की कोशिश को असली खतरा बताया। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका की मौजूदगी बने रहने से निश्चित तौर पर काबुल सरकार को मदद मिलेगी।

काबुल में एयरपोर्ट की सुरक्षा बेहद जरूरी
अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि अफगानिस्तान में अमेरिका के राजनयिक कर्मचारी को रखने के लिए काबुल में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बेहद आवश्यक है। हालांकि, अगले कई महीनों तक वहां पर अतिरिक्त बलों को तैनात रखने से बाइडेन प्रशासन के लिए अमेरिका की सबसे लंबे समय तक चली इस लड़ाई के वास्तविक अंत की घोषणा करना बेहद जटिल हो जाएगा। शुक्रवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और राष्ट्रीय सुलह उच्च परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला व्हाइट हाउस में बाइडेन से मुलाकात करने वाले हैं। वे पेंटागन में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से भी मिलेंगे तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

अफगानिस्तान में तैनात रहेंगे 650 अमेरिकी सैनिक
अफगानिस्तान में करीब 650 अमेरिकी सैनिक अमेरिकी दूतावास तथा एयरपोर्ट पर अन्य तरह की मदद देंगे। अधिकारियों के मुताबिक तुर्की ने कहा है कि जब तक अमेरिकी बलों की मदद मिलेगी तब तक वह एयरपोर्ट पर सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए तैयार है। इस व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिका और तुर्की के सैन्य अधिकारी इस हफ्ते अंकारा में बैठक करने वाले हैं। हालांकि, बुधवार को जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क मिले ने कहा था कि हवाईअड्डे की सुरक्षा के बारे में तुर्की के साथ अभी कोई लिखित समझौता नहीं हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement