Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा, सुरक्षित बने रहने के मुगालते में न रहे अमेरिका

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा, सुरक्षित बने रहने के मुगालते में न रहे अमेरिका

ईरान के विदेश मंत्री ने सोमवार को अमेरिका को आगाह किया कि तेहरान के खिलाफ आर्थिक युद्ध छेड़ने के बाद ‘वह सुरक्षित बने रहने की उम्मीद नहीं कर सकता।’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 11, 2019 7:20 IST
Iran's Zarif warns US 'cannot expect to stay safe' | AP
Iran's Zarif warns US 'cannot expect to stay safe' | AP

तेहरान: अमेरिका और ईरान के बीच बीते कई महीनों से चला आ रहा तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दोनों देशों के नेताओं की तरफ से होने वाली बयानबाजियों की वजह से हालात और खराब ही हुए हैं। ताजा मामले में जर्मनी के विदेश मंत्री की यात्रा के बीच ईरान के विदेश मंत्री ने सोमवार को अमेरिका को आगाह किया कि तेहरान के खिलाफ आर्थिक युद्ध छेड़ने के बाद ‘वह सुरक्षित बने रहने की उम्मीद नहीं कर सकता।’

‘तनाव घटाने के लिए आर्थिक युद्ध रोके अमेरिका’

खाड़ी में मौजूदा तनाव के मद्देनजर ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कड़े शब्दों में अपनी बातें रखी। यह संकट तब गहरा गया था, जब एक साल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक ताकतों के साथ हुए 2015 के समझौते से बाहर निकलने का फैसला किया। ट्रंप ने ईरान के तेल क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए कड़ी पाबंदी लगाने की भी घोषणा की थी। जरीफ ने कहा, ‘ट्रंप ने खुद ही घोषणा की थी कि अमेरिका ने ईरान के खिलाफ आर्थिक युद्ध छेड़ा है। इस क्षेत्र में तनाव घटाने का एकमात्र समाधान है कि आर्थिक युद्ध को रोका जाए।’

‘युद्ध शुरू कर खत्म नहीं कर पाएगा अमेरिका’
जरीफ ने आगाह किया कि ईरान के साथ जो भी युद्ध शुरू करेगा, वह उसे खत्म नहीं कर पाएगा। जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने जोर दिया कि उनका देश और अन्य यूरोपीय देश परमाणु समझौते को बचाने के लिए रास्ता निकालना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कोई चमत्कार तो नहीं कर पाएंगे लेकिन इसे असफल होने से बचाने के लिए जो भी बन पड़ेगा हम प्रयास करेंगे।’ हालांकि, यूरोप ने अमेरिका द्वारा लगाई गई नई पाबंदी से निकालने के लिए ईरान को अब तक किसी तरह की पेशकश नहीं की है। समझौते को बचाने के वास्ते यूरोप के लिए ईरान ने 7 जुलाई की तारीख निर्धारित की है। 

ईरान ने कही है यूरेनियम के संवर्द्धन की बात
आपको बता दें कि ईरान पहले ही आगाह कर चुका है कि यदि समझौता टूटता है तो वह यूरेनियम का संवर्द्धन करेगा। एक खबर के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के परमाणु एजेंसी (IAEA) के प्रमुख वाई अमानो ने कहा कि ईरान की यूरेनियम की उत्पादन दर बढ़ रही है, हालांकि उन्होंने कोई सटीक आंकड़ा नहीं दिया। इसके कुछ देर बाद इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने IAEA के आकलन का हवाला देते हुए बयान जारी कर कहा कि उनका देश ईरान को कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देगा जो हमारे अस्तित्व और पूरी दुनिया के लिए खतरा है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement