Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान में लावारिस मोर्टार फटने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान में लावारिस मोर्टार फटने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल

पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार को एक लावारिस मोर्टार फटने से 7 बच्चों की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 15, 2019 8:01 IST
Unexploded mortar shell kills several children in Afghanistan | AP Representational- India TV Hindi
Unexploded mortar shell kills several children in Afghanistan | AP Representational

काबुल: पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार को एक लावारिस मोर्टार फटने से 7 बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना में 10 बच्चे घायल भी बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में लावारिस मोर्टार फटने से आम लोगों की मौत का यह ताजा मामला है। लगमान प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्ला दौलतजई ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि बच्चों को यह मोर्टार कैसे मिला और यह क्यों फटा।

उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों की उम्र 15 साल से कम है। धमाका काबुल के पूर्व में लगमान प्रांत की राजधानी मेहतरलम के बाहरी इलाके में हुआ। संयुक्त राष्ट्र की 'माइन एक्शन सर्विस' ने हाल ही में कहा था कि 2017 में अफगानिस्तान में खदानों और युद्ध के तथाकथित अवशेषों से हर महीने लगभग 150 लोग मारे गए या घायल हो गए। बच्चे जिज्ञासावश इन लावारिस उपकरणों को उठा लेते हैं, जिसकी वजह से वह हादसों का शिकार हो जाते हैं।

युनाइडेट नेशंस माइन ऐक्शन सर्विस के मुताबिक, 2017 में अफगानिस्तान में हर महीने लगभग 150 लोगों की मौत ऐसे ही लावारिस विस्फोटकों में हुए विस्फोटों के चलते होती है। इनमें से कई विस्फोटक तो 1980 के दशक में हुए अफगान-सोवियत युद्ध के समय के हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement