इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरफ से समर्थन वाले बयान आने के बाद संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित आतंकवादी और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने खुद को मानवता का सबसे बड़ा पैरोकार बताया है। हाफिज़ सईद ने एक बयान जारी कर कहा कि वह पाकिस्तान में दहशतगर्दी के खिलाफ मुहिम चलाएगा और दहशतगर्दों का मुकाबला करेगा। उसने कहा कि वह सुसाइड बॉम्बर्स के खिलाफ जंग छेडेगा। हाफिज़ सईद ने कहा 'जमात उद दावा सभी तरह के आतंकवाद, टॉर्चर और मुस्लिमों की हत्या के खिलाफ है। जमात उद दावा पाकिस्तान में हो रहे सुसाइड बॉम्बिंग के भी खिलाफ है। हाफिज़ ने कहा कि सबको मिलकर पाकिस्तान में आतंकवाद का खात्मा करना चाहिए।' जो हाफिज सईद हर बार कश्मीर में जंग छेड़ने... खून खराबा करने की बात कहता है उसने आज कहा कि दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई का हक सिर्फ पाकिस्तान सरकार को है। उसकी तंजीम तो सिर्फ इंसानियत के काम करती है।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए हाफिज सईद को हाफिज 'साहब' कहा। रिपोर्टर ने जब प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से पूछा कि हाफिज़ सईद के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ? पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जवाब दिया,'पाकिस्तान में कोई केस हाफिज़ सईद साहब के खिलाफ नहीं है , अगर कोई केस हो तो कार्रवाई की जाती है ...ये एक ऐसी बात है जो बार-बार सामने आती है लेकिन इसमें कोई हकीकत नहीं है'।
एक सवाल के जवाब में अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने हाफिज़ सईद की पॉलिटिकल पार्टी का भी कभी विरोध नहीं किया। यानी साफतौर पर उन्होंने यह संकेत दे दिया कि अब हाफिज़ की पॉलिटिकल पार्टी को रिकॉगनिशन मिल सकती है। हाफिज़ पॉलिटिकल पार्टी बनाकर चुनाव लड़ सकता है।