नई दिल्ली। अफगानिस्तान के काबुल में यूक्रेन के हवाई जहाज को हाईजैक किया गया है। रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने यह खबर दी है। खबर में यूक्रेन के उप विदेश मंत्री के बयान के हवाले से कहा गया है कि यूक्रेन का जहाज अफगानिस्तान से यूक्रेन के नागरिकों को बाहर निकालने के लिए काबुल पहुंचा था और उसे ईरान के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन उससे पहले ही उसे हाईजैक कर लिया गया है। हालांकि तेहरान टाइम्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अफगानिस्तान से उड़ान भरने वाले किसी भी प्लेन के हाईजैक होने की खबर को नकारा है।
रूस की न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट में यूक्रेन के विदेश मंत्री के बयान के हवाले से यह भी कहा गया है कि हवाई जहाज आज नहीं बल्कि रविवार को हाईजैक हुआ था, बयान में कहा गया था कि हवाई जहाज को चुराया गया है और कुछ अनजान लोग उसे ईरान लेकर चले गए हैं जबकि हवाई जहाज को यूक्रेन के नागरिकों को लाने के लिए भेजा गया था।
रूसी न्यूज एजेंसी ने उक्रेन के डिप्टी मंत्री के हवाल से बताया है कि प्लेन को अगवा करने वाले हथियारों से लैस थे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि प्लेन को क्या हुआ या यूक्रेन की तरफ से प्लेन को वापस लाने के लिए क्या किया जा रहा है। उन्होंने ये भी नहीं बताया कि यूक्रेन के नागरिकों को अकैसे वापस लाया गया, क्या उनके लिए दूसरा विमान भेजा गया था। रूसी एजेंसी ने बताया है कि मिलिट्री प्लेन पर 83 लोग सवार थे, जिसमें 31 यूक्रेनी नागरिक भी शामिल थे। इनमें से 12 यूक्रेनी मिलिट्री के लोग वापस लौटे हैं जबकि विदेशी रिपोर्टर्स और कुछ अन्य लोगों ने मदद मांगी है। काबुल में अभी भी यूक्रेन के 100 लोग फंसे हुए हैं।