मनीला। उत्तरी फिलीपीन के माउंटेन प्रांत में चक्रवात के कारण हुए भीषण भूस्खलन में दो सरकारी इमारतें ढह गयी। यहां बचावकर्ताओं ने चार जीवित लोगों और तीन शवों को बाहर निकाला है। ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख अधीक्षक रोनाल्डो नाना ने बताया कि माउंटेन प्रांत के सुदुर नाटोनिन शहर में भूस्खलन के कारण कम से कम 18 लोग अभी भी लापता हैं। संकरी सड़कों और भूस्खलन तथा नाटोनिन की ओर जाने वाली सड़कों पर पत्थरों के गिर जाने के कारण बचावकर्ताओं और उपकरणों को वहां ले जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
आपदा बचाव अधिकारी जेनिफर पंगकेट ने बताया कि मंगलवार को आए चक्रवात यूटू के कारण हुये भूस्खलन में अभी तक 24 लोग फंसे हो सकते हैं। मंगलवार को उत्तरी फिलीपीन में आए तूफान के कारण कम से कम नौ लोग मारे गये थे।