Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में आतंकवादियों के हमले में चार सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में आतंकवादियों के हमले में चार सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगे कबायली इलाकों में दो अलग- अलग आतंकवादी हमलों में चार सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

Reported by: Bhasha
Updated : September 14, 2019 19:33 IST
pak Army
Image Source : TWITTER प्रतिकात्मक तस्वीर

इस्लामाबादपाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगे कबायली इलाकों में दो अलग- अलग आतंकवादी हमलों में चार सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये हमले शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा के दीर इलाके और उत्तरी वजीरिस्तान के स्पिन वाम इलाके में हुए।

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि आतंकवादियों ने दीर इलाके में सीमा पर बाड़ लगा रहे सुरक्षा बलों को निशाना बनाया, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई और एक सैनिक घायल हो गया। सेना ने कहा कि एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने स्पिन वाम इलाके में सुरक्षा बलों के नियमित गश्ती दल पर गोलीबारी की। हमले में एक सैनिक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए। 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement