Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जानें कौन हैं सनकी तानाशाह किम जोंग उन की 2 मिस्ट्री लेडीज़

जानें कौन हैं सनकी तानाशाह किम जोंग उन की 2 मिस्ट्री लेडीज़

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन की जिंदगी में दो-दो मिस्ट्री लेडी हैं जिनमें से एक के शातिर दिमाग के बल पर ही सुपर सनकी ने दुनिया में तबाही की प्लानिंग की है. दूसरी वो महिला है जो उत्तर कोरिया के दुश्मन देश जापान की नागरिक है

Written by: India TV News Desk
Updated : November 11, 2017 10:43 IST
kim jong un
kim jong un

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन की जिंदगी में दो-दो मिस्ट्री लेडी हैं जिनमें से एक के शातिर दिमाग के बल पर ही सुपर सनकी ने दुनिया में तबाही की प्लानिंग की है. दूसरी वो महिला है जो उत्तर कोरिया के दुश्मन देश जापान की नागरिक है लेकिन उसी का खून किम की रगों में बहता है. किम जोंग की जिंदगी से जुड़ी इन दो महिलाओं के बारे में अब बड़ा खुलासा हुआ है. 

 
किम के रहस्यमयी दुनिया की ये है रहस्यमयी महिलाएं

रि सोल जू वो खूबसूरत लेडी है जो सनकी तानाशाह किम जोंग के साथ हर जगह साये की तरह रहती है. किम बगैर इस लेडी के कहीं भी आता जाता नही है. दरअसल
किम की रहस्यमयी दुनिया का अहम हिस्सा है ये ब्यूटीक्वीन. इस महिला के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं लेकिन जो जानते हैं उनकी मानें तो किम की हर चाल, हर धमकी, हर मिसाइल और एटमी प्लान के पीछे यही ब्यूटीक्वीन रहती है. इसके कहने पर ही किम जोंग ने सुपरपॉवर अमेरिका तक की नाक में दम कर रखा है.

अब तो रि सोल जू बाकायदा हर मंच पर सनकी तानाशाह के साथ नज़र भी आने लगी है. अक्टूबर महीने के आखिरी दिनों में रि सोल जू किम के साथ कॉस्मेटिक फैक्ट्री के उद्घाटन पर साथ खड़ी दिखी थीं. सितंबर महीने में उत्तर कोरिया ने जब नई मिसाइल लॉन्च की उस वक्त भी रि सोल जू किम के साथ ही थी. 

पत्नी की मीठी आवाज़ का दीवाना किम 

2012 में रि सोल जू पहली बार सार्वजनिक मंच पर किम के साथ नज़र आई थी. इसके कुछ दिनों बाद नॉर्थ कोरिया के मीडिया में इस बात का एलान किया गया कि रि सोल जू ही किम की पत्नी है. इस दावे के चंद दिनों बाद ही कुछ और मीडिया संस्थान ने खुलासा किया कि रि सोल जू असल में एक सिंगर है और किम तो उसकी मीठी आवाज़ का दीवाना है और अब वही करता है जो वो कहती है.

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि रि सोल जू किम की जिंदगी में इकलौती मिस्ट्री लेडी है. इसकी एक दूसरी मिस्ट्री लेडी भी है जिसका उत्तर कोरिया के दुश्मन देश जापान से गहरा कनेक्शन है. ये है किम जोंग की मां. ये बहुत कम लोगों को पता है कि किम की मां जापानी थी. उत्तर कोरिया के दुश्मन देश जापान की नागरिक और किम जोंग एक देशद्रोही का बेटा है. असल में किम जोंग के पिता किम जुंग द्वितीय की दो पत्नियां और कुछ प्रेमिकाएं थीं. इन्हीं में से एक थी ko yong hui  जिसपर फिदा थे सनकी तानाशाह किम जोंग के पिता. और ko yong hui को बाद में दिया अपनी दूसरी पत्नी का दर्जा.

किम के पिता थे देशद्रोही ? 

यहां चौंकाने वाली बात ये थी कि किम जोंग के दादा और तब के तानाशाह ने एक कानून पास किया था. कानून ये था कि उत्तर कोरिया के किसी शख्स ने अगर जापान से किसी तरह का रिश्ता रखा. तो वो देशद्रोही कहलाएगा और उसे जेल होगी लेकिन इसके बाद भी किम के पिता ने एक जापानी डांसर को अपनाया. और उसी जापानी डांसर का बेटा है आज का सनकी तानाशाह किम जोंग उन. किम की मां के बारे में दुनिया ज्यादा नहीं जानती है लेकिन किम की पत्नी रि सोल जू अब पूरी दुनिया में जाना पहचाना चेहरा है.

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement