तेहरान: ईरान का कर्मानशाह प्रांत रविवार को रिएक्टर पैमाने 5.9 तीव्रता पर आए भूकंप के झटकों से दहल उठा। भूकंप के चलते हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 310 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भूकंप करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर आया
सीएनएन के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तजेहाबाद शहर से नौ किलोमीटर और जावनरुड शहर से 30 किलोमीटर की दूरी पर था। दोनों शहर ईरान-इराक सीमा के पास स्थित है। भूकंप करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
भूकंप प्रभावित क्षेत्र में पांच बचाव दल भेजे गए
ईरान की आपातकालीन एवं प्राकृतिक आपदा एजेंसी ने सरकारी प्रेस टीवी को बताया कि क्षेत्र में पांच बचाव दल भेजे गए हैं। इराक के बगदाद के निवासियों ने सीएनएन को बताया कि उन्हें राजधानी में भूकंप के झटके महसूस हुए। बगदाद ईरान सीमा से लगभग 342 किमी दूर स्थित है।