Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में गायब हुए भारतीय उच्चायोग के दो ड्राइवर, ऑफिशियल ड्यूटी पर थे तैनात

पाकिस्तान में गायब हुए भारतीय उच्चायोग के दो ड्राइवर, ऑफिशियल ड्यूटी पर थे तैनात

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में भारतीय उच्चायोग के दो ड्राइवर गायब हैं। वह ऑफिशियल ड्यूटी पर तैनात थे और एक वाहन लेकर काम के लिए निकले थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 15, 2020 12:10 IST
पाकिस्तान में गायब हुए भारतीय उच्चायोग के दो ड्राइवर, ऑफिशियल ड्यूटी पर थे तैनात- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK पाकिस्तान में गायब हुए भारतीय उच्चायोग के दो ड्राइवर, ऑफिशियल ड्यूटी पर थे तैनात

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में भारतीय उच्चायोग के दो ड्राइवर गायब हैं। वह ऑफिशियल ड्यूटी पर तैनात थे और एक वाहन लेकर काम के लिए निकले थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह से दोनों ड्राइवरों की कोई खबर नहीं है। यह दोनों ड्राइवर CISF कर्मी हैं। 

दोनों ड्राइवरों के लापता होने के बाद ही भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के अधिकारियों को इसकी सूचना दे और मामले को गंभीरता से उठाया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को भारत में जासूसी करते हुए रंगे हाथों पकड़कर डिपोर्ट किया गया था।

ऐसे में पाकिस्तान तभी से लगातार पाकिस्तान में भारतीय अधिकारियों को निशाना बनाने की कोशिश में था। वह यह साबित करना चाहता था कि भारत भी पाकिस्तान में जासूसी कर रहा है और जब वह इस झूठ को सच साबित नहीं कर पाया तो अब खबर आई है कि वहां से दो भारतीय अधिकारी गायब है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग के दो ड्राइवरों को गायब करने में पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI को दोनों गायब अधिकारियों के बारे में पूरी जानकारी हो सकती है।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय डिप्लोमैट गौरव अहलूवालिया को जानबूझकर परेशान करने का प्रयास भी किया गया था। ISI ने गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर कारों और बाइकों पर बड़ी संख्या में लोगों को जमा किया हुआ था, जिनमें से कई लोगों ने घर से निकलते ही उनका पीछा भी किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement