ढाका: बांग्लादेश में बाढ़ के उफनते पानी में सेल्फी ले रहे 2 लड़कों की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार को मेलांनदह शहर में बाढ़ के पानी में डूबी एक सड़क पर 15 वर्षीय 2 किशोर सेल्फी ले रहे थे तभी वह पानी के तेज बहाव में बह गए।
उमीरउद्दीन स्कूल के हेडमास्टर मोहन ताल्लुकदार ने बताया, ‘बाढ़ के कारण स्कूल बंद कर दिया गया और सड़कें पानी में डूबीं थी ऐसे में दोनों छात्रों को लगा कि यहां सेल्फी लेना अच्छा रहेगा। दुर्भाग्य से पानी का बहाव उन्हें बहा ले गया। कई गांववालों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन उनमें से एक व्यक्ति भी पानी में बह गया। दोनों इसी स्कूल के छात्र थे।’ स्थानीय पुलिस प्रमुख एम करीम ने बताया कि एक दिन की खोज के बाद गोताखोरों ने उनके शवों को निकाला।
गौरतलब है कि आधा देश बाढ़ से प्रभावित है लेकिन सरकारी मौसम विभाग ने स्थिति और बिगड़ने की चेतावनी दी है क्योंकि 2 नदियां खतरे के निशान से उुपर बह रही हैं। बाढ़ पूर्वानुमान एंव चेतावनी केन्द्र के प्रमुख सज्जाद हुसैन ने कहा, ‘अगले कुछ दिनों में देश के मध्य क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है।’ देश के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार शनिवार से दोबारा आई बाढ़ से अब तक 56 लोग मारे जा चुके हैं और 45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।