इस्लामाबाद: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल का ट्विटर खाता निलंबित कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, भारतीय प्रशासन द्वारा ट्विटर से शिकायत करने के बाद मंगलवार रात खाता ब्लॉक किया गया।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फैसल द्वारा उनके फॉलोवरों को जम्मू एवं कश्मीर में 'भारत के अत्याचारों' और कुलभूषण जाधव के मामले की जानकारी देने के कारण उनका ट्विटर खाता ब्लॉक किया गया है। कुलभूषण जाधव का मामला अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में चल रहा है। हालांकि, कई घंटे बंद रहने के बाद अकाउंट को बुधवार को फिर से चालू कर दिया गया।
वहीं पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इमरान खान को घेरा है। जरदारी ने कहा है कि इमरान खान अभी अपरिपक्व हैं और उनमें अंतरराष्ट्रीय राजनीति को संभालने की समझ नहीं है, जरदारी ने कहा कि इमरान खान को सीखने के लिए अभी वक्त लगेगा।
जरदारी ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की सरकार के रवैये को लेकर कई सवाल उठाए और अपने देश को इस मामले पर घेरा। जरदारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि अगर भारत को हमले को लेकर पाकिस्तान पर कोई शक है तो पाकिस्तान को को-ऑपरेट करना चाहिए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय अलगाववाद सामने नजर आ रहा है। जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान को पुलवामा हमले की जांच में सहयोग करना चाहिए और हर संभव सबूत को लेकर कदम उठाने चाहिए।