भारत को लेकर तुर्की का रुख क्या है ये जग जाहिर है। तुर्की कई बार बिना वजह भारत के मामलों पर टिप्पणी कर चुका है। अब नापाक मुल्क पाकिस्तान का ये दोस्त कश्मीर को लेकर बेहद खतरनाक साजिश रच रहा है। ग्रीस के एक पत्रकार एंड्रीस माउंटजोरिलियास ने अपनी एक रिपोर्ट ने तुर्की की इस खतरनाक साजिश का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तुर्की ईस्ट सीारिया से अपने लड़कों को भारत के कश्मीर में भेजने की तैयारी कर रहा है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तुर्की ये खतरनाक प्लान खुद को 'इस्लामिक मुल्कों का दादा' साबित करने के लिए रच रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्की की ये रणनीति दक्षिण एशिया में मुसलमानों पर अपना प्रभाव बढ़ाने और सऊदी अरब के इस्लामिक दुनिया पर प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए राष्ट्रपति एर्दोगन के प्लानिंग का बेहद अहम हिस्सा है।
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि तुर्की काफी लंबे टाइम से पूर्वी भूमध्यसागर में ग्रीस-मिस्त्र-साइप्रस के खिलाफ अपनी सैन्य ताकत मजबूत कर रहा है। तुर्की के इस प्लान में पाकिस्तान भी शामिल है, जिसके तहत तुर्की भूमध्यसागर में अपने इस अभियान में पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट्स की परमानेंट मौजूदगी सुनिश्चित करना चाहता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्की ने कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को बढ़ाने के लिए अपने लड़ाकों को तैयार करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में स्थानीय सूत्रों के हवाले से ये दावा भी किया गया है कि Syrian National Army (SMO) में शामिल हुआ brigade of Suleiman Shah का प्रमुख अबू एस्मा ने अपने कट्टरपंथी सदस्यों से कहा है कि तुर्की कश्मीर में बवाल बढ़ाना चाहता है।
अबू एस्मा ने ये भी बताया कि तुर्की के अधिकारी चाहते हैं कि जो कमांडर कश्मीर जाकर जिहाद में हिस्सा लेना चाहते हैं वो अपना नाम दें। अबू एस्मा ने कहा कि जो गैंग छोड़कर कश्मीर में जिहाद के लिए तैयार होगा उसे $2000 दिए जाएंगे। उसने अपने गुर्गों को ये भी बताया कि कश्मीर भी Karabakh की तरह पहाड़ी इलाका है।