Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. OMG: अलीबाबा फाउंडर जैक मा ने ट्रंप को बताया 10 लाख न्‍यू जॉब का गजब का आइडिया

OMG: अलीबाबा फाउंडर जैक मा ने ट्रंप को बताया 10 लाख न्‍यू जॉब का गजब का आइडिया

बीजिंग: चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और अमेरिका की 10 लाख छोटी कंपनियों के उत्पाद चीन एवं अन्य देशों में बेचकर उनकी मदद

India TV News Desk
Updated : January 10, 2017 19:15 IST
trump met with alibaba founder vowed to help america- India TV Hindi
trump met with alibaba founder vowed to help america

बीजिंग: चीन अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने अमेरिका के अगले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ एक ऐसा आइडिया शेयर किया है जिसके दम पर अमेरिका में अगले कुछ सालों में 10 लाख नई नौकरियां युवाओं को आसानी से उपलब्‍ध हो सकेगा। जैक मां ने अपना यह आइडिया डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ हुई अपनी मुलाकात में शेयर किया है। गौरतलब है कि डोनाल्‍ड ट्रंप जल्‍द ही अमेरिका के अगले राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं ऐसे में जैक मा के साथ उनकी इस मुलाकात के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं।

कैसे आएंगी 10 लाख नौकरियां? जैक मा का आइडिया क्‍या है?

दरअसल अलीबाबा कंपनी की तरफ से जो आइडिया दिया गया है उसके अनुसार कपंनी अपने प्‍लैटफार्म पर अमेरिका में स्‍मॉल बिजनेस से जुड़े व्‍यापारियों को उनके प्रोडक्‍ट को चीन में बेचने में मदद करेगा। जैक मा की कपंनी का दावा है कि ऐसा करने से अमेरिका की हर एक कंपनी में एक नई नौकरी का इजाफा होगा और ऐसा करने से अमेरिका में कम से कम 10 लाख न्‍यू जॉब का निर्माण होगा।

आखिर अमेरिका में नई जॉब के टारगेट पर काम क्‍यों कर रहे हैं जैक मा?
जैक मा आखिर अमेरिका में नई नौकरियों के सर्जन में इतनी रुची क्‍यों ले रहे हैं? एक्‍सपर्ट का मानना है कि जैक मा की कपंनी अलीबाबा इस विचार पर इसलिए काम कर रहीं है क्‍योंकि ऐसा करने से अलीबाबा बहुत आसानी से अमेरिका के बाजार तक अपनी पहुंव बना सकेगी। गौरतलब है कि अमेरिका के बाजार में अपनी पहुंच बनाने के लिए कंपनी को लंबे समय से प्रयास कर रही है1

क्‍या डोनाल्‍ड ट्रपं जैक मा के आइडिया को हरी झंडी देंगे ?
बेशक जैक मा ने 10 लाख न्‍यू जॉब का गजब का आइडिया दिया हो लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो इस बात का है कि क्‍या डोनाल्‍ड ट्रंप इसे हरी झंडी देंगे या नहीं? गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव के दौरान ट्रंप ने बार बार चीनी कंपनियों पर अमेरिका में नौकरी कम करने का आरोप लगा चुके हैं।इसके साथ ही उन्‍होंने इस बात का दावा भी किया था कि अपने कार्यकाल के पहले दिन ही बड़ा फैसला लेते हुए चीन को करेंसी मैन्‍यूपुलेटर घोषित कर देंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement