Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात के बारे में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कही यह बात

ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात के बारे में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कही यह बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दी थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के बीच 12 जून को सिंगापुर में बैठक होने जा रही है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 11, 2018 10:22 IST
Trump-Kim summit in Singapore a significant step on the...- India TV Hindi
Trump-Kim summit in Singapore a significant step on the path to peace, says PM Lee | AP

सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच आगामी ऐतिहासिक बैठक शांति की दिशा में उठाया गए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दी थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के बीच 12 जून को सिंगापुर में बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच यह मुलाकात बेहतर संबंध विकसित करने में मदद कर सकते हैं।

इन दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर ली ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि यह बैठक कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की संभावनाओं को आगे बढ़ाएगी। इस बैठक की मेजबानी कर सिंगापुर खुश है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सप्ताह की अटकलों और उत्तर कोरिा की जेल से 3 अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने के कुछ घंटे बाद ही ट्रंप ने इस मुलाकात का ऐलान किया। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘हम दोनों ही इसे वैश्विक शांति के लिए विशेष पल बनाएंगे।’

ली ने ट्रंप के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा कि यह आगामी बैठक शांति के मार्ग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। माना जा रहा है कि सिंगापुर को एक अत्याधुनिक और बेहद सुरक्षित शहर होने के नाते इस शिखर सम्मेलन के लिए चुना गया है। इसके अलावा सिंगापुर दुनिया के उन चंद देशों में शामिल है जिसके अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों के साथ ही मधुर रिश्ते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement