Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने कहा, प्रचंड के साथ ‘समझौते कर थक गया हूं’

नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने कहा, प्रचंड के साथ ‘समझौते कर थक गया हूं’

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बुधवार को कहा कि वह विरोधी धड़े के नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ ‘समझौते कर थक चुके’ हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 30, 2020 22:17 IST
KP Sharma Oli, KP Sharma Oli Prachanda deal, Nepal, KP Sharma Oli Government- India TV Hindi
Image Source : AP FILE नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि वह विरोधी धड़े के नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ ‘समझौते कर थक चुके’ हैं।

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बुधवार को कहा कि वह विरोधी धड़े के नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ ‘समझौते कर थक चुके’ हैं। साथ ही ओली ने उन पर सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को एकजुट रखने के लिए पूर्व में किये गए कई समझौतों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया। ओली की टिप्पणी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उपमंत्री गुओ येझो के नेतृत्व वाले 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के वापस लौटने के कुछ घंटों बाद आई है। यह चीनी प्रतिनिधिमंडल दोनों नेताओं के बीच टकराव खत्म कर सुलह कराने आया था।

ओली ने अचानक उठाया था बड़ा कदम

नेपाल में उस वक्त संकट गहरा गया जब बीजिंग की तरफ अपने झुकाव के लिए चर्चित ओली ने 20 दिसंबर को अचानक 275 सदस्यों वाले सदन को भंग करने की अनुशंसा कर दी। उन्होंने प्रचंड के साथ चल रही खींचतान के बीच यह अप्रत्याशित कदम उठाया। प्रधानमंत्री की अनुशंसा पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने उसी दिन सदन को भंग कर दिया और 30 अप्रैल व 10 मई को नए चुनावों का ऐलान कर दिया। इसके विरोध में नेपाल में एनसीपी के प्रचंड धड़े के समर्थकों ने व्यापक प्रदर्शन किया। प्रचंड सत्ताधारी एनसीपी में सहअध्यक्ष भी हैं।

ओली ने प्रचंड पर लगाए गंभीर आरोप
‘माई रिपब्लिका’ अखबार की खबर के मुताबिक, काठमांडू में अपने धड़े के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओली ने विरोधी धड़े के नेताओं पर सत्ता में आने के बाद बीते 2 वर्षों से पार्टी और सरकार के संचालन में असहयोग का आरोप लगाया। इसमें कहा गया है कि एनसीपी के एक धड़े के अध्यक्ष ओली ने प्रचंड पर पूर्व में पार्टी को एकजुट रखने के लिए किए गए कई समझौतों के उल्लंघन का आरोप लगाया। ओली ने कहा, ‘वास्तव में, प्रचंडजी सरकार बनाने के लिये नेपाली कांग्रेस से बात कर रहे हैं और उसी के साथ मुझसे भी मोलभाव कर रहे हैं यद्यपि हम (दो कम्युनिस्ट दल) चुनावी गठबंधन बनाने के बाद चुनाव जीते थे।’

‘मैंने प्रचंड के साथ कई समझौते किए’
इसके बाद पीएम ओली ने कहा, ‘मैं दहल (प्रचंड) के साथ समझौते करके थक गया हूं।’ उन्होंने कहा कि वह पार्टी को एकजुट रखने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के साथ कई बार समझौते कर चुके हैं। ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल और प्रचंड के नेतृत्व वाली एनसीपी (माओवादी सेंटर) का 2017 में हुए चुनावों में अपने गठजोड़ को मिली जीत के बाद एकीकृत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी बनाने के लिए मई 2018 में विलय हो गया था। खबर में कहा गया कि ओली ने प्रचंड से विश्वासघात की राजनीति छोड़ने का आग्रह किया।

NCP के विरोधी धड़े ने की बड़ी रैली
संविधान में संसद को फिर से बहाल करने का कोई प्रावधान नहीं होने का जिक्र करते हुए ओली ने कहा कि यह जानने के बाद वह सदन को भंग करने के लिए मजबूर हुए कि प्रचंड के नेतृत्व वाला धड़ा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी कर रहा है। संसद भंग किए जाने की निंदा करते हुए NCP के विरोधी धड़े ने मंगलवार को बड़ी रैली का आयोजन किया था। रैली को संबोधित करते हुए प्रचंड ने कहा था कि प्रतिनिधि सभा को भंग करने का ओली का कदम दशकों के संघर्ष के बाद हासिल किए गए संघवाद और लोकतंत्रवाद की हत्या के उद्देश्य से उठाया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement