Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश: सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकानों पर मारा छापा, 3 आतंकी ढेर

बांग्लादेश: सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकानों पर मारा छापा, 3 आतंकी ढेर

आतंकियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के बीच उत्तर-पूर्वी शहर में इस्लामी आतंकियों के साथ 2 दिन चली मुठभेड़ खत्म होने के बाद बांग्लादेश सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने से एक महिला सहित 3 आतंकियों के शव बरामद किए।

Bhasha
Published on: April 01, 2017 18:25 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

ढाका: आतंकियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के बीच उत्तर-पूर्वी शहर में इस्लामी आतंकियों के साथ 2 दिन चली मुठभेड़ खत्म होने के बाद बांग्लादेश सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने से एक महिला सहित 3 आतंकियों के शव बरामद किए। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मौलवी बाजार शहर के बोरोहाट इलाके में इस्लामी आतंकियों के ठिकाने पर ‘ऑपरेशन मैक्सिमम’ के खत्म होने की घोषणा करते हुए आतंक रोधी इकाई के प्रमुख मोनीरूल इस्लाम ने मीडिया को बताया कि दो मंजिला भवन के भीतर 2 पुरूषों और एक महिला का शव बरामद किया गया। उन्होंने कहा, ‘ठिकाने में आज घुसने पर हमें 3 शव मिले जिनमें एक महिला का है। हम उन्हें जिंदा पकड़ना चाहते थे इसलिए हमने बार-बार समर्पण के लिए कहा लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया। हमारे स्वात सदस्यों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो हमपर ग्रेनेड फेंककर हमला किया और बम विस्फोट करने की कोशिश की।’

इन्हें भी पढ़ें:

पुलिस के विशिष्ट स्पेशल वीपंस ऐंड टैक्टिक्स (SWAT) ने शुक्रवार को मौलवी बाजार शहर में एक ठिकाने पर छापा मारा। एक दिन पहले ऑपरेशन हिट बैक के तहत निकट के एक अन्य ठिकाने पर छापा मारा गया। सुरक्षा घेराबंदी के बीच आत्मघाती विस्फोट में बच्चों सहित परिवार के 8 लोगों ने खुद को उड़ा लिया। सुरक्षा बलों ने पिछले 10 दिन में इस्लामिक स्टेट का समर्थन करने वाले नीओ जमातेउल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (नीओ-जेएमबी) के खिलाफ बड़ी आतंक रोधी कार्रवाई की। हमले में 15 आतंकी और उनके बच्चे मारे गए जबकि सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और 2 पुलिस निरीक्षकों सहित 7 लोगों की जान गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement