सेमारांग: अपनी रंग बिरंगी छटा को समेटे इंद्रधनुषी गांव के नाम से चर्चित इंडोनेशिया का एक गांव आजकल इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। रंगों के संयोजन से इस गांव को नया रूप प्रदान किया गया है जो बरबस ही आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। पर्वतीय क्षेत्र में नदी के पास बसा यह गांव बेहद ठेठ, कम आय वाले इंडोनेशियाई लोगों का बसेरा है। गांव को नया रंग रूप देने से पहले ऐसा लगता था मानो मामूली से दिखने वाले करीब 200 घरों का यह बसेरा खुशियों के रंग से महरूम था। (FB पोस्ट लाइक करने पर पति ने चिपकाया पत्नी का प्राइवेट पार्ट)
लेकिन सेमारांग स्थित वोनोसारी समुदाय के निवासियों ने इसे नया रूप देने का कठिन फैसला किया। इसके लिये उन्हें स्थानीय सरकार से राशि मिली और कई कंपनियों ने भी इस परियोजना में सहयोग दिया।
महीनों चले इस अभियान के तहत घरों का फिर से रंग रोगन किया गया। इस पूरी परियोजना पर 200,000 डॉलर की लागत आयी और पास की प्रदूषित नदी को भी स्वच्छ किया गया। स्थानीय मेयर ने जावा द्वीप पर स्थित इस नये सजे धजे इलाके को अप्रैल मध्य में जनता के लिये खोल दिया और देखते ही देखते यह इंद्रधनुषी गांव के नाम से स्थानीय पहचान बनकर उभरा। अगली स्लाइड में देखें तस्वीरें