सोल: दक्षिण कोरिया में दूरसंचार नियामक दी कोरिया कम्युनिकेशंस कमीशन नेसोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर 39.6 करोड़ वॉन( करीब3,69,400 डॉलर) का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना उपयोक्ताओं के लिए सेवाओं की उपलब्धता सीमित करने के मामले में लगा गया है। (इस देश ने भी शुरू की फेसबुक के खिलाफ जांच, जुकरबर्ग की बढ़ी मुसीबतें )
नियामक ने आज कहा कि फेसबुक को 2016-17 के दौरान संचार कानून का उल्लंघन करने के कारण जुर्माने का भुगतान करना होगा। रिपोर्टों के अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम ने उपयोक्ताओ को मिलने वाली सेवाओं को जानबूझकर सीमित किया था। नियामक ने इन आरोपों की जांच की।
फेसबुक पर आरोप था कि उसने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ नेटवर्क इस्तेमाल शुल्क को लेकर जारी बातचीत के दौरान संबंधित कंपनी के उपयोक्ताओं के लिए सेवाएं जानबूझकर धीमी कर दी थी। फेसबुक ने इस संबंध में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।