Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इस देश ने लगाया फेसबुक पर 3,69,400 डॉलर का जुर्माना

इस देश ने लगाया फेसबुक पर 3,69,400 डॉलर का जुर्माना

दक्षिण कोरिया में दूरसंचार नियामक दी कोरिया कम्युनिकेशंस कमीशन नेसोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर 39.6 करोड़ वॉन( करीब3,69,400 डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: March 21, 2018 17:52 IST
This country imposed 3,69,400 dollar penalty on Facebook- India TV Hindi
This country imposed 3,69,400 dollar penalty on Facebook

सोल: दक्षिण कोरिया में दूरसंचार नियामक दी कोरिया कम्युनिकेशंस कमीशन नेसोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर 39.6 करोड़ वॉन( करीब3,69,400 डॉलर) का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना उपयोक्ताओं के लिए सेवाओं की उपलब्धता सीमित करने के मामले में लगा गया है। (इस देश ने भी शुरू की फेसबुक के खिलाफ जांच, जुकरबर्ग की बढ़ी मुसीबतें )

नियामक ने आज कहा कि फेसबुक को 2016-17 के दौरान संचार कानून का उल्लंघन करने के कारण जुर्माने का भुगतान करना होगा। रिपोर्टों के अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम ने उपयोक्ताओ को मिलने वाली सेवाओं को जानबूझकर सीमित किया था। नियामक ने इन आरोपों की जांच की।

फेसबुक पर आरोप था कि उसने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ नेटवर्क इस्तेमाल शुल्क को लेकर जारी बातचीत के दौरान संबंधित कंपनी के उपयोक्ताओं के लिए सेवाएं जानबूझकर धीमी कर दी थी। फेसबुक ने इस संबंध में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement